आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी

Share the News

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल में एनसीसी से संबंधित विविध गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कुल 129 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम ए.एन.ओ. भूपेंद्र परिहार एवं देव सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

यह सभी गतिविधियाँ “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के स्मरण समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों में राष्ट्रीय चेतना का संचार करना था।

See also  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कला महोत्सव कार्यक्रम की धूम

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक और प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ ने भी इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग दिया, वहीं पी.आई. स्टाफ पंकज खेतवाल की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक अनुशासित एवं प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हेमचंद पंत ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, देशभक्ति एवं सामूहिकता के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रसेवा में योगदान देते रहें।

error: Content is protected !!