रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के संगीत विभाग में आज दिनांक 25-03-2025 को छात्र-छात्राओं हेतु पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संगीत विभाग के विभागीय परिषद के अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में सत्र 2024-25 में भी विभिन्न संस्कृतिक, बौद्धिक तथा सांगीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु आज का यह कार्यक्रम संगीत विभाग में आयोजित किया गया ।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
संगीत विभाग की विभाग प्रभारी डॉ० निर्मला जोशी ने छात्रों को विभागीय गतिविधियों के महत्व को समझाते हुए बताया की पठन पाठन के साथ-साथ समय-समय पर अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने से छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती है।
साथ ही आत्माविश्वास भी बढ़ता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पांडे ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डॉ० मुकुल कुमार, डॉ० किरण चौहान तथा डॉ० रेखा सिलोरी आदि उपस्थिति थे।