महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

Share the News

रानीखेत। स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo पुष्पेश पांडे ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भावनात्मक महत्व से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि “वन्दे मातरम्” भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है और यह गीत देशभक्ति की भावना को सशक्त करता है।

इसके पश्चात एन.सी.सी. की 24 यू.के. बटालियन द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और युवा शक्ति की भूमिका पर अपने विचार रखे।

गोष्ठी में महाविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकगण भी उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

See also  अल्मोड़ा : पेयजल टैंकों की सफाई न करने संबंधी शिकायतों का जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने लिया संज्ञान
error: Content is protected !!