उत्तराखंड में राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक की ओर से छात्र-छात्राओं के यौन शोषण और छेड़छाड़ करने का मामला आया सामने
गोपेश्वर /चमोली। दशोली ब्लाक के एक राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक की ओर से छात्र-छात्राओं के यौन शोषण और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
वह स्कूल और ट्यूशन पढ़ाने के दौरान यह हरकत करता था। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे हटा दिया है। साथ ही उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली चमोली में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी राजनीति विज्ञान के अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी पर लगे आरोपों को 26 नवंबर को अभिभावकों ने अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में रखा था।
इस बैठक में शिक्षक ने सातवीं के छात्र का यौन शोषण और 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की बात स्वीकार की थी। बाद में प्रधानाचार्य ने शिकायत का संज्ञान लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दशोली पंकज कुमार उप्रेती को रिपोर्ट प्रेषित की।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सोमवार को पुलिस टीम विद्यालय में जांच के लिए जाएगी।
उधर, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी ने कहा कि यदि आरोपित की जल्द गिरफ्तारी न की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

