कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

Share the News

कोटद्वार। जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज तुलसी दिवस एवं श्रद्धेय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ प्रातः स्मरणीय श्लोक एवं मुख्य पंडित राजेश कैंथोला जी के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन के साथ हुआ ।

हवन में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला एवं रा०से०यो० इकाई के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह मुख्य यजमान के रूप में रहे । प्रधानाचार्य ने आए हुए स्काउट गाइड एवं रा०से०यो० इकाई के स्वयंसेवियों को बताया कि आज के दिवस पर प्लास्टिक का पौधा नहीं अपितु प्राणदायक एवं सुख समृद्धि का प्रतीक तुलसी का पौधा हर घर में लगाया जाना चाहिए और सनातन धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली पीढ़ी को हमारे त्यौहारों के बारे में जानकारी देनी चहिए।

इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं से अवगत कराना है।

अंत में हवन पूर्णाहुति के पश्चात विद्यालय की 11 बहिनों को तुलसी का पौधा भेट स्वरूप दिया गया एवं उनसे आग्रह किया गया कि आपके द्वारा ईश्वर रूप पौधे का संरक्षण किया जाना है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी, राहुल भाटिया, राकेश चमोली, शिवराम बडोला, राजन कुमार, मोहन सिंह, मधुबाला नौटियाल, संगीता रावत, विनीता बिष्ट, सरोज नेगी, संगीता कुकशाल, साक्षी अग्रवाल, सुबोध ध्यानी, चंद्र प्रकाश सहित प्रेम सिंह एवं सच्चिदानंद उपस्थित रहे।

See also  आज का राशिफल : 20 जून 2025
error: Content is protected !!