कोटद्वार। जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवक्ता कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ० सरोज चौहान, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनिया ध्यानी, अभिभावक प्रतिनिधि नीमा सेमवाल, गीता भारद्वाज एवं कार्यक्रम संयोजका संगीता रावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका संगीता रावत ने उपस्थित वक्ताओं का परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया कि आज के समाज में नारी शक्ति के जागरण की परम आवश्यकता है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सोनिया ध्यानी ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नारी शक्ति को समाज की विसंगतियों को दूर करने और चरित्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
परिवार हम सबको एक संगठित कर एवं समाज की वर्तमान समय में उत्पन्न चुनौतियों से पर पानी में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करता है परिवार संगठित रहता है तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आसानी से कर पाते हैं जबकि जब भी हम अकेले होते हैं तो समस्याओं से जूझने में समय दिक्कत आती है।
इसलिए हम सबको अपने परिवार को संगठित करते हुए संस्कार बार बनाना अपने परिवार में एक साथ बैठकर भोजन करना भजन करना भ्रमण करना, अपना पारंपरिक वेशभूषा पहन करके अपना पारंपरिक खान-पान का व्यवहार में लाकर अपने बच्चों को अपने अपने पुराने रीति रिवाज से जुड़ाव रखते हुए उनको अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखना चाहिए।
वक्ता नीमा सेमवाल एवं गीता भारद्वाज ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर बोलते हुए समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने हेतु महिला समूह संगठन बनाकर नई चेतना लाने पर बल दिया।उन्होंने कहा की आज भारत विश्व गुरु बनने की और पुनः अग्रसर है।
इसमें प्राचीन काल से ही भारत की महिलाओं की प्रमुख भूमिका रहीं,समाज के हर क्षेत्र में बहनों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहीं है।कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ० सरोज चौहान ने कहा कि अभिभावक होने के नाते हम भी अपने बच्चों में अच्छे संस्कार, आध्यात्मिक गुण एवं सामाजिक दायित्व की पूर्ति का भाव उत्पन्न कर उन्हें आदर्श नागरिक के तौर पर खड़ा कर सके तो हम सब भी भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहे होंगे। अंत में मातृशक्ति से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराया गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया।
विद्यालय की बहनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। जबकि विद्यालय की समस्त आचार्या बहनों का सहयोग सराहनीय रहा।
अंत में संयोजिका संगीता रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सप्तशक्ति कार्यक्रम गढ़वाल संयोजिका मधुबाला नौटियाल, विनीता बिष्ट, नंदिनी नैथानी, साक्षी अग्रवाल, सरोज नेगी एवं संगीता कुकशाल सहित लगभग 130 मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

