मोबाइल किस्त विवाद में एलएलबी छात्र की गोली मारकर हत्या

Share the News

एक थप्पड़, मोबाइल का लोन और मर्डर. बरेली में LLB छात्र योगेश की हत्या 

बरेली। नवादा बिलसंडी गांव में मोबाइल की किस्त को लेकर हुए विवाद में 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक योगेश यादव एलएलबी का छात्र था। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

मोबाइल किस्त को लेकर शुरू हुआ विवाद

गांव निवासी अनुज ने पीके यादव के आधार कार्ड पर मोबाइल किस्तों पर लिया था। किस्त समय पर जमा न होने पर पीके यादव ने अनुज को टोका। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आरोप है कि पीके यादव ने अनुज को थप्पड़ मार दिया।

बस अड्डे पर भिड़े दोनों पक्ष

थप्पड़ की बात गांव में फैल गई। शाम होते-होते गांव के बस अड्डे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि पीके यादव, उसका भाई सुमित उर्फ नन्हे यादव और उनके साथियों ने योगेश यादव व उसके भाई के साथ मारपीट की।

तमंचे से मारी गोली, अस्पताल में मौत

मारपीट के दौरान सुमित उर्फ नन्हे यादव ने तमंचा निकालकर योगेश यादव के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही योगेश जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में योगेश का भाई भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

पुरानी रंजिश का आरोप

मृतक के भाई अधिवक्ता मनोज यादव ने बताया कि आरोपी पक्ष से उनका पुराना विवाद चल रहा था। वर्ष 2023 में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी रंजिश के चलते योगेश की हत्या की गई।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  एमपी सरकार में मंत्री का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, कुछ दिन पहले जीजा भी हुआ था गिरफ्तार
error: Content is protected !!