रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। फल्द्वाड़ी ग्राम सभा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जाने के बावजूद तेंदुए की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
मवड़ा गांव में बीती रात तेंदुए ने श्री ललित भंडारी की बछिया को गौशाला के अंदर घुसकर मार डाला। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रैप कैमरे लगाए गए।
इसके बावजूद आज दिन में भी तेंदुआ गांव के समीप दिखाई दिया और महिलाओं की ओर झपटने का प्रयास किया। गनीमत रही कि महिलाएं समय रहते बच गईं, लेकिन इस घटना के बाद पूरे ग्राम सभा क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्राम प्रधान श्री सोनू आर्या द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग को लेकर वन विभाग से कई बार निवेदन किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि ग्राम सभा की सुरक्षा को देखते हुए शीघ्र तेंदुए को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जाए तथा आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।



















