अल्मोड़ा : अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत का किया गया निरीक्षण

Share the News

अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने फायर स्टेशन रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अग्निकांड की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु किया निर्देशित

रानीखेत। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर स्टेशन परिसर, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, एमटी मोटर गैराज व वाचरूम ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया गया।
वाचरूम ड्यूटी कक्ष में स्थापित संचार उपकरणों के संचालन की जानकारी कर्मचारियों से ली गयी व फायर स्टेशन पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहनों/उपकरणों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर कार्यशील स्थिति को चेक किया गया, वाहनों व उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए गये। स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर रख-रखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
फायर स्टेशन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों व आपदा उपकरणों के संचालन की जानकारी कर्मचारियों से प्राप्त की गयी। सभी जवानों को उपकरणों की पूर्ण जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत फायर स्टेशन में उपस्थित सभी अधि0/कर्मगणों का सम्मेलन लिया गया और उनकी समस्या पूछकर निराकरण किया गया।
सभी जवानों को स्वयं को फिट व स्वस्थ्य रखने हेतु नियमित रुप से फिजीकल एक्टविटी व स्पोर्ट्स करने हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा फायर जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि आग लगने की सूचना पर तत्काल रेस्क्यू कार्य हेतु मौके पर पहुचे व आगामी गर्मियों के सीजन को देखते हुए सभी को सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य करने के लिए तैयार रहने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत श्री वंश नारायण यादव सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

See also  बारिश और बर्फबारी से व्यापार प्रभावित, स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, Yellow Alert जारी
error: Content is protected !!