रानीखेत। मजखाली क्षेत्र के ग्राम कारखेत निवासी लीला देवी के आवास पर आखिरकार बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। मीडिया के माध्यम से यह मामला सामने आया था कि लीला देवी का घर लंबे समय से विद्युत विहीन है और वह बुनियादी सुविधा से वंचित हैं।
मामला जिलाधिकारी अंशुल सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम के आदेशों के क्रम में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर लीला देवी पत्नी स्वर्गीय बिहारी राम के आवासीय भवन में विद्युत कनेक्शन स्थापित कराया गया।
बताया गया कि लीला देवी कई बार बिजली कनेक्शन के लिए संबंधित विभागों में शिकायत कर चुकी थीं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया था। जिला प्रशासन की तत्परता से आज उनके घर में रोशनी पहुंच सकी।
इसके साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए प्रशासन द्वारा लीला देवी को सर्दी से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किया गया। प्रशासन की इस मानवीय पहल से लाभार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया।




















