जिम आने वाले लड़कों को निशाना बनाती थी महिला, अब उनके स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share from here

35 वर्षीय महिला का कांड,महिला ने युवाओं को अपने जाल में फंसाकर कमाए लाखों रुपए 

दिल्ली। पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी हरकतें सुनकर आप चौंक जाएंगे।

इस महिला की करतूत जानने के बाद आप अपने बच्चों को जिम जाने से रोक देंगे। जिम में आने वाले युवाओं पर इस महिला का जादू बेहद असरदार साबित हुआ।

यह महिला युवाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए कमा रही थी। जब दिल्ली पुलिस को इस महिला की करतूत के बारे में पता चला, तो वह भी हैरान रह गई।

दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस महिला को दिल्ली के एक पॉश इलाके से बेहद नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया। युवाओं में जोश और साहस बढ़ाने के लिए महिला ऐसी चीजें कर रही थी, जिसने दिल्ली पुलिस को भी चौंका दिया।

 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के एक पॉश इलाके से एक महिला को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस महिला की कहानी सुनने के बाद कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को जिम भेजना बंद कर देगा।

बहरहाल, दिल्ली पुलिस पहले से ही नए साल के मद्देनजर अलर्ट मोड पर थी। दिल्ली पुलिस लगातार शहर के रेस्तरां, होटलों और गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में 26 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने कोटला मुबारकपुर इलाके में छापा मारा।

दिल्ली पुलिस ने 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी टास्क फोर्स और दिल्ली के GNCT के ड्रग डिपार्टमेंट ने कोटला मुबारकपुर इलाके से महिला को गिरफ्तार किया।

यह महिला बिना किसी पर्ची और अनुमति के जिम में अवैध रूप से मिफेनटरमाइन साइकोट्रॉपिक इंजेक्शन बेच रही थी। ‘निधि’ नाम की यह महिला जिम में जाने वाले युवाओं को साहस और आक्रामकता बढ़ाने के लिए मिफेनटरमाइन इंजेक्शन अवैध रूप से बेच रही थी।

महिला की नजर जिम जाने वालों पर रहती थी। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि निधि युवाओं को प्रतिबंधित इंजेक्शन मुहैया करा रही थी।

डॉक्टर की पर्ची के बिना कोई भी व्यक्ति इस इंजेक्शन को बेच या घर में नहीं रख सकता। वहीं, निधि के घर पर छापा मारा गया।

तलाशी में मिफेनटरमाइन के कुल 60 इंजेक्शन मिले। ये इंजेक्शन ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के शेड्यूल-एच के तहत वर्गीकृत हैं और एनडीपीएस कानून के तहत नहीं आते।

अपराध शाखा ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 22/23 के तहत कार्रवाई की है। इन धाराओं के तहतन्यूनतम 3 साल और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।

हम आपको बताते हैं कि इन इंजेक्शनों को बिना पर्ची और अनुमति के घर पर नहीं रखा जा सकता। 35 वर्षीय निधि बेरोजगार है। हालांकि, दिल्ली पुलिस को आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

उसे अवैध रूप से घर पर मादक पदार्थ रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इन इंजेक्शनों से जनस्वास्थ्य को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। खासकर युवाओं के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा है।


Share from here
See also  भीमताल : रात के समय अनियंत्रित ट्रक झील में गिरा, चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!