सरोवर नगरी नैनीताल में नया साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे पर्यटक माल रोड में पर्यटकों की उमड़ी भीड़
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी पर्यटको के लिए स्वागत के लिए तैयार है। नैनीताल की प्रसिद्ध मॉलरोड को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जश्न मनाने पहुंचे।
लोगों को शहर जगमगाता दिखेगा और यहां जगह जगह ठंड से बचने के लिए होटल एसोसिएशन की तरफ से गैस हीटर भी लगाए जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड के पहाड़ पिछले कुछ समय में न्यू ईयर ईव मनाने के लिए एक पसंदीदा पर्यटक डेस्टिनेशन की तरह उभरकर आए हैं। यहां इस दौरान लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक अपने परिवारों के साथ पहुंचते हैं।
इन पर्यटक स्थलों में एक मुख्य स्थल नैनीताल है जहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से तैयारी की जाती है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन(एन.एच.आर.ए.) ने माल रोड को हर वर्ष की भांति बिजली की माला से सजाया जाएगा।
जबकि ठंडी सड़क को भी पहली बार बिजली की मालाओं से सजाने की तैयारी है।
उन्होंने बताया कि तापमान में कमी और अत्यधिक ठंड को देखते हुए होटल एसोसिएशन की तरफ से पर्यटकों के लिए जगह-जगह गैस हीटर लगाए जा रहे हैं।इससे ठंड से ठिठुरते सैलानियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
नगर के होटलों में पर्यटको के लिए गाला डिनर, लाइव म्यूजिक, डीजे नाईट, बोर्न फायर आदि की व्यवस्थाएं।
नगर के होटलों में पर्यटको के लिए गाला डिनर, लाइव म्यूजिक, डीजे नाईट, बोर्न फायर आदि की व्यवस्थाएं।