हल्द्वानी :कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, सभी नेता दिखे एकजुट

Share from here

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव धीरे-धीरे दिलचस्प होते जा रहा है भाजपा के बाद अब कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने मुखानी रोड में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया है।

चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गपाल सहित कांग्रेस के सारे नेता एक मंच पर दिखाई दिए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए पहली बार राज्य आंदोलन में अपनी प्रखर भूमिका निभाने वाले और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले ललित जोशी को मेयर का उम्मीदवार बनाया गया है।

जिनको जनता और पार्टी के नेताओं का अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को परिवर्तन करना चाहिए।

जब परिवर्तन करेंगे तो तभी हल्द्वानी शहर की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि उसकी जनता का अपार प्यार और जन समर्थन मिल रहा है।

भाजपा शासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जो सड़क कभी इंदिरा हृदयेश  के कार्यकाल में चमचमाती थी ।

आज वह सारी सड़कों को खोदकर पूरे शहर को बर्बाद कर दिया है। इसका भी जवाब देने का समय आ गया है। 


Share from here
See also  ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी याचिका में दिया यह फैसला....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!