हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड संगठन ने प्रेसवार्ता की जिसमें निर्दलीय मेयर प्रत्याशी फौजी भुवन चंद्र पांडे उर्फ भुवन पहाड़ी हिंदू) को पहाड़ी मुद्दों को लेकर समर्थन दिया गया साथ ही दर्जनों संगठनों ने समर्थन दिया जिसमें
एकम सनातन दल ,
हिन्दू वालीयंटरस संस्था,
श्रीराम सेवा समिति,
उत्तराखण्ड एकता मंच
,चेकबंदी मंच ,
परिवर्तन एक संकल्प ,
मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ।
आदि दर्जनों संगठनों ने खुले मंच से समर्थन दिया प्रत्याशी भुवन पहाड़ी हिन्दू ने कहा मेरी प्राथमिकता हल्द्वानी नगर को स्वच्छता,सुरक्षा और सुंदरता में देश नंबर एक बनाना है ,महिलाओं के लिए शौचालय ,नगरीय बस सेवा , सड़को की दशा सुधरना ,नशे को जड़ से खत्म कर युवाओं का जीवन बचना है कुमाऊं द्वार हल्द्वानी नगर के चौक चौराहों के नामकर कर पहाड़ी देव देवताओं, वीर योद्धाओं आंदोलनकारियों के नाम से रखे जायेगे ता कि पहाड़ की संस्कृति का संवर्धन हो सके ।
पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा हल्द्वानी हल्द्वानी में पहाड़ के 80 प्रतिशत वोटर है एक सब पहाड़ी हिन्दू है बहुत संगठन हमारे संपर्क में समर्थन के लिए आ रहे है।
हम पहाड़ के लोगों को एकजुट कर यह चुनाव जीतेंगे और पहली बार पहाड़ के मुद्दों को लेकर पहाड़ी मेयर बनेगा और कुमाऊं द्वार को पहाड़ी जनभावनाओं के अनुरूप वास्तविक कुमाऊं द्वार बनाया जाएगा
एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद शाही ने कहा हम पहाड़ के लोगों से बड़े कोई हिन्दू नहीं है मानस खंड केदार खंड में हम रहते है देवभूमि में हम सब शिव के उपासक है।
इसलिए छद्दम हिंदुत्व से पहाड़ के लोगों को बाहर