भीमताल : रात के समय अनियंत्रित ट्रक झील में गिरा, चालक की मौत

Share the News

नैनीताल के भीमताल में रात के समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिरा, जिसमें चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल में रात के समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जहां गिरा मौके पर चालक को भीमताल स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

See also  हल्द्वानी में जमने लगा नेशनल गेम्स का रंग, पहुंचने लगे खिलाड़ी, हुआ भव्य स्वागत

हल्द्वानी से रेता भरकर लमगढ़ा जा रहा था ट्रक देर रात 12 बजे भीमताल टीआरसी मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर झील में ट्रक जा गिरा।

ट्रैक झील के किनारे होने पर चालक को रात ही झील से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया मृतक राहुल कुमार पुत्र 28 साल चौरलेख धारी का रहने वाला था।

फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!