हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

Share from here

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर जनपद में सभी थाना प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था व गश्त करते हुए अभि0 मौ0 फरमान पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी वार्ड न0 24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुऐ वहद् प्लेट फार्म न0 02 रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना बनभुलपुरा जनपद नैनीताल से 14.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0 -34/25 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। 


Share from here
See also  बजट 2025: मोबाइल फोन से लेकर LED-LCD TV तक जानिए कितने सस्ते होंगे टेक डिवाइस ? एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
error: Content is protected !!