दो दिन पहले युवक की भाभी ने इसी घाट के पास से गंगा में लगाई थी छलांग,अब देवर ने 72 भी घाट के पास से गंगा में लगाई छलांग
ऋषिकेश। एक युवक ने 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी।
युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दो दिन पहले युवक की भाभी ने भी इसी घाट के पास से गंगा में छलांग लगाई थी।
पुलिस गंगा में दोनों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक और उसकी भाभी ने गंगा में छलांग क्यों लगाई। इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और टहलने लगा। उसके कुछ देर बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी।
वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला। जिससे युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी थी। उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।
बाद में महिला की पहचान 36 वर्षीय सोनी निवासी आमबाग के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि गंगा में कूदने वाले देवर और भाभी हैं। दोनों की गंगा में तलाश की जा रही है।
घर में कहासुनी के बाद युवक ने लाज में विशाक्त खाकर जान दी
ऋषिकेश। घर में कहासुनी के बाद देहरादून में किराये के मकान में रह रहा युवक ऋषिकेश आ गया। यहां एक लाज में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यात्रा बस अड़डे स्थित अरविंद लाज से सूचना मिली कि एक युवक लाज के कमरे में पड़ा है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृत युवक के पास एक कागज मिला। जिसमें उसका नाम आकाश लिखा था और वह हाथी बड़बकला में रह रहा था।
पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि परिवार मूल तौर से ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद का रहने वाला है। युवक के पिता एसएसबी में तैनात थे। 2019 में पिता और 2020 में उसकी मां की मृत्यु हो गई थी।