विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखण्ड के अन्तर्गत न्यू ऑन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल जैनोली में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट रानीखेत के न्यायाधीश जसमीत कौर रही। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक शंकर राम व अभिभावकों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश जसमीत कौर द्वारा विद्यालय के बच्चों को साइबर सुरक्षा, किशोरियों की सहायता हेतु कानूनी जानकारी, महिला घरेलू हिंसा, गुड टैच, बैड टैच की जानकारी दी।
इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष पान सिंह मेहरा, नमिता सती, शिक्षकगण, छात्र छात्राएं, अभिभावक सहित विद्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।