अल्मोड़ा : बी0आर0सी0 धौलादेवी में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन

Share from here

अल्मोड़ा। बी0आर0सी0 धौलादेवी में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में विकासखण्ड के सभी संकुलो के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालयों से अभिभावक और छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ , रैंप वॉक व बेस्ट टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कुर्सी दौड़ में श्रीमती विमला देवी संकुल धौलादेवी ने प्रथम स्थान, रैंप वॉक में संकुल धौलादेवी ने प्रथम स्थान, टी एल एम मे संकुल लधौली ने प्रथम स्थान, लोकवाद्य यन्त्र प्रतियोगिता में संकुल धौलादेवी ने प्रथम स्थान , सेल्फी प्वाइंट मे संकुल लधौली ने प्रथम स्थान नींबू चम्मच दौड़ में हेमा देवी संकुल धौलादेवी ने प्रथम स्थान, नाटक व लोक गीत प्रतियोगिता में संकुल पनुवानौला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन सत्र पर कार्यक्रम समन्वयक दिनेश चंद्र आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावको को धन्यवाद किया और खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर  हेम चन्द्र भट्ट, नवीन चंद्र कांडपाल,सीआरसी जवाहर सिंह, मिस आरती, आशा गोस्वामी , सीआरसी कुसुमलता, सीआरसी प्रदीप पाठक सीआरसी दन्या व प्र अ मनोज कुमार पाठक , मनोज बिष्ट, और सीआरसी चंद्रशेखर नेगी, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे। सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में अभिभावकों द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया गया।


Share from here
See also  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित
error: Content is protected !!