नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा 29 वा होली महोत्सव का आयोजन

Share from here

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा 29 वा होली महोत्सव का आयोजन में महिलाएं व स्कूली बच्चे होली जुलूस हुए शामिल 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  29वे होली महोत्सव के दौरान जहां बच्चों ने स्वांग रचा वहीं महिलाओं और पुरुषों ने बाजार से मॉल रोड होते हुए पूरे शहर में टोली निकाली।
आज सभा की तरफ से बाजार और मॉल रोड में महिला और पुरुष होल्यारों ने जुलूस निकाला । पुरुष होल्यारों ने हवा में रंग उड़ाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल के अलग अलग रंगों से रंग दिया।

महिलाएं भी होली के इस आयोजन में पीछे नहीं रहीं , महिलाओं ने सड़क में नाचते गाते हुए वर्षों पुराने के माहौल को जीवंत कर दिया ।

See also  कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व में दर्जा मंत्री रहे बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस को कहा अलविदा

आज से शुरू हुए हफ्ते भर के कार्यक्रम में बैठकी होली, होली जलूस और स्वांग, महिला होली दलों की प्रस्तुति, आंवला एकादशी चीयर बंधन व रंग धारण, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, महिला/पुरुष का एकल होली गायन, सभा के बाल कलाकारों की प्रस्तुति, बच्चों का स्वांग और होली, बैठकी होली, चीयर दहन और छलड़ी सम्पन्न होगी।
सरोवरनगरी में इन दिनों फागोत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। फागोत्सव को लेकर राम सवेक सभा द्वारा आयोजित होली जुलूस में बच्चे बूढ़े और महिलाएं होली के रंगों से नजर आ रही है।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल विधायक सरिता आर्या सभा के अध्यक्ष से मनोज कुमार शाह महासचिव जगदीश चंद्र बवाडी, आशु बोरा गिरीश जोशी मक्खन विमल चौधरी विमल शाह भीम सिंह कार्की आशु बोरा प्रोफेसर ललित तिवारी मीनाक्षी कृति, मोहित शाह, आनंद बिष्ट मिथिलेश पांडे, दिनेश भट्ट देवेंद्र लाल शाह आदि लोग जो इसमें शामिल थे।


Share from here
error: Content is protected !!