भीमताल : नलदेवंतीताल में डूबने से एक युवक की मौत

Share the News

भीमताल के नलदेवंतीताल में डूबने से एक युवक की मौत

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल के नलदेवंतीताल की ताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई युवक भीमताल के होटल का कर्मचारी था।

युवक का नाम कमलेश बताया जा रहा है जो धारी कशयालेक का निवासी बताया जा रहा है फिलहाल युवक को बचाने का प्रयास उसके साथी और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया लेकिन वह ताल में डूब गया।

See also  हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
See also  हल्द्वानी : "ऑपरेशन सेनेटाइज" के तहत एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्वयं मौजूद रहकर चलाया व्यापक सत्यापन अभियान, 48 लोगों का चालान, 22 लोगों के विरुद्ध सत्यापन न करने पर 10-10 हज़ार के चालान

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 के जरिए युवक को अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं युवक के साथी का कहना है कि उन्होंने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

error: Content is protected !!