भीमताल : नलदेवंतीताल में डूबने से एक युवक की मौत

Share from here

भीमताल के नलदेवंतीताल में डूबने से एक युवक की मौत

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल के नलदेवंतीताल की ताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई युवक भीमताल के होटल का कर्मचारी था।

युवक का नाम कमलेश बताया जा रहा है जो धारी कशयालेक का निवासी बताया जा रहा है फिलहाल युवक को बचाने का प्रयास उसके साथी और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया लेकिन वह ताल में डूब गया।

See also  रानीखेत : व्यापार मंडल चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए बिके 23 नामांकन फार्म

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 के जरिए युवक को अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं युवक के साथी का कहना है कि उन्होंने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।


Share from here
error: Content is protected !!