गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं एवं NCC कैडेट्स हेतु CDS SSB की ओरिएंटेशन क्लास का आयोजन

Share the News

चमोली।  महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली के सभागार मे दिनांक 11 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे छात्र/छात्राओं एवं NCC कैडेट्स हेतु CDS SSB की ओरिएंटेशन क्लास का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में 1 UKBN NCC GOPESHWAR CHAMOLI के Adm Officer कर्नल राजेश रावत मोजूद रहे।

उनके द्वारा केडेट्स को CDS परीक्षा एवं SSB के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। साथ ही उनके द्वारा केडेट्स एवं छात्रों को यह भी बताया गया कि किस तरह से इन परीक्षाओं के लिए वह स्वयं को मानसिक रूप से तैयार कर सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo एमo पीo नगवाल द्वारा भी एनसीसी केडेट्स के उज्जवल भविष्य के लिए सुभकामनाए दी गई। 

कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर Lt (डॉo) ललित मोहन तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी एवं ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिए इस प्रकार के ओऔरीएन्टेशन व्याख्यान छात्रों को भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के लिए अवश्य प्रेरित करेंगे। 

See also  शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर..
error: Content is protected !!