अल्मोड़ा : महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला में 12-दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Share from here

अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला (अल्मोड़ा) में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महोदय डॉ० गोरखनाथ की अध्यक्षता में देवभूमि उत्तराखण्ड उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12-दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का एकादश दिवस संचालित किया गया ।

प्रशिक्षण के एकादश दिवस पर प्रथम सत्र के प्रारम्भ में वक्ता के रूप में देवभूमि उद्यमिता समन्वयक डॉ० जितेन्द्र प्रसाद द्वारा “लघु नव-उद्यम एवं उत्पाद विपणन रणनीतियाँ” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलों में प्रदर्शिनी लगाने तथा बाजार में नई पहल को बढ़ावा देने पर बल दिया ।

साथ ही सभी प्रशिक्षुओं ने डॉ० जितेन्द्र प्रसाद से स्व-निर्मित उत्पादों की प्रदर्शिनी लगाने हेतु सुझाव लिए एवं गहन चर्चा की ।

तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ० शैफाली सक्सेना द्वारा समस्त प्रशिक्षुओं को स्व-निर्मित उत्पादों की प्रदर्शिनी लगाने की युक्तियाँ, ब्राण्ड का नाम रखने एवं उत्पाद लेबलिंग डिजाइनिंग पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई ।

तदोपरान्त महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० महेश कुमार द्वारा “डिजिटल उद्यमिता: मोबाईल से व्यापार तक” विषय पर प्रशिक्षुओं को ऑनलाईन मार्केटिंग सम्बन्धी सुझाव दिए गए ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य महोदय डॉ० गोरखनाथ ने समस्त प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वयं बनाये उत्पादों की प्रदर्शिनी लगाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।

सभी प्रशिक्षुओं ने अंत में दोपहर का भोजन ग्रहण किया एवं इस तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम के एकादश दिवस का सफलतापूर्वक समापन किया गया ।


Share from here
See also  उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सालों पुरानी मांग पूरी
error: Content is protected !!