रानीखेत : गृह विज्ञान विभाग द्वारा आलेख अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आज दिनांक 08.04.2025 को विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत आलेख अल्पना प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ पुष्पेश पांडे के निर्देशन में किया गया।

जिसमें स्नातक स्तर की बी ए द्वितीय चतुर्थ व षष्ठम सत्रार्द्ध की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ पारुल बोरा व सहायक प्राध्यापक डॉ नीतिका द्वारा निभाई गयी।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0ए0 षष्ठम सत्रार्द्ध की तृप्ति अग्रवाल, द्वितीय स्थान बी0 ए0 द्वितीय सत्रार्द्ध की शोभा व तृतीय स्थान बी0 ए0 षष्ठम सत्रार्द्ध की लता आर्या ने प्राप्त किया। गायत्री, निकिता, मनीषा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ पी0 एन0 तिवारी व वाणिज्य विभाग के डॉ राहुल चंद्रा,डॉ दीपाली कनवाल ,डॉ आस्था, डॉ निष्ठा शर्मा, अंग्रेजी विभाग की डॉ बरखा रौतेला, समाजशास्त्र विभाग की डॉ नीमा बोरा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ पारुल बोरा व सहायक प्राध्यापक डॉ नीतिका द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई।


Share from here
See also  रानीखेत : ऐतिहासिक नर सिंह स्टेडियम मे जय श्रीराम किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
error: Content is protected !!