यूपी के मेरठ में नीले ड्रम वाली घटना की दहशत लगभग पूरे देश में दिखाई दे रही है। इसका असर अब बिहार के भागलपुर में भी देखने को मिला है।
दरअसल, यहां पर एक पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का मामा के साथ अवैध संबंध चल रहा है और वह उसे भी जान से मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी देती है।
आपको बता दें कि अलीगंज के अंबाबाग के रहने वाले शैलेंद्र शाह ने अपनी पत्नी प्रियंका पर आरोप लगाया है कि उसके मुंहबोले मामा कमल के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रियंका की कमल के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके बाद उन्होंने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। शैलेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम वाली हत्या का वीडियो दिखाकर उसे धमकाती है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे भी उसी तरह काटकर ड्रम में भरकर फेंक देगी।
कचहरी में ही भिड़ गए पति-पत्नी भागलपुर में सोमवार को कचहरी परिसर में दोनों अचानक से हंगामा करने लगे।
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शैलेंद्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका ने मेरठ में हुई एक खौफनाक घटना का वीडियो दिखाकर उन्हें नीले ड्रम में काटकर फेंक देने की धमकी दी। इतना ही नहीं, प्रियंका ने रेलवे ट्रैक पर काटने की भी बात कही।
पति को जेल भिजवा चुकी है पत्नी पीड़ित पति शैलेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी और सास ने पहले भी उनपर मारपीट का झूठा आरोप लगाकर दो बार जेल भिजवाया है। इस धमकी से शैलेंद्र पूरी तरह टूट चुके हैं। अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।