भीमताल में घर के आंगन में चलह कदमी करता तेंदुआ हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद, लोगों में दहशत, वीडियो…

Share the News

भीमताल में नलदमयन्ति ताल के समीप कुंदन सतवाल के घर के आंगन में चलह कदमी करता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 भीमताल। रिहायशी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी का वीडियो वायरल। सीसीटीवी में कैद हुए गुलदार।

   नैनीताल जिले के भीमताल नलदमयन्ति ताल के समीप देर रात कुंदन सतवाल के घर के आंगन में गुलदार भोजन की तलाश में नजर आया दे रात कुत्तों की भौंकने की आवाज से परिजन उठे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो गुलदार घर के आंगन में चलह कदमी करता हुआ दिखाई दिया।

देखते ही परिजनों में डर का माहौल पैदा हो गया सीसीटीवी में कैद हुए है।

गुलदार दीवार से कूदकर सीडी चढ़कर टेरेस (terrace) में पहुँचा और भ्रमण के बाद भवन की बालकनी से होता हुआ पार्किंग की तरफ से बाहर निकल गया।

गुलदार का आहट से घर के लोग डरे हुए है। हालांकि परिवार वालों के जागने व हल्ला मचाने के बाद गुलदार वहा से भाग गया।

See also  'बीजेपी ने 30 करोड़ रुपये खनन माफिया से इकट्ठे किए', कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का आरोप
See also  भीमताल : ओखलढूंगा में अराजक तत्वों की खुलेआम दबंगई ! पुलिस के सामने युवक की पिटाई; 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पहले भी गुलदार भीमताल में आसपास क्षेत्र के में चहल कदमी करता हुआ नजर आया था ।

भोजन की तलाश में गुलदार रिहाईसी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं।

error: Content is protected !!