हल्द्वानी : शादी समारोह में गया था परिवार, ताले तोड़कर चोरों ने कर दिए जेवरात पार

Share from here

हल्द्वानी।  कमलुवागांजा में बंद मकान के ताले तोड़कर चोर डेढ़ लाख के जेवरात समेत नगदी उड़ा ले गए। गृहस्वामी जब दिल्ली से लौटे तो वारदात का पता चला।

कमलुवागांजा रिवर वैली कॉलोनी निवासी अधिवक्ता गोपाल कृष्ण नेगी परिवार के साथ सात फरवरी को दिल्ली में एक समारोह में गए थे।

वहांं से बुधवार रात लौटे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था, अंदर के दो ताले टूटे मिले।

अलमारी का लॉकर भी तोड़ा गया था और पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था।

गोपाल कृष्ण के अनुसार चोर 10 हजार की नकदी, कान की बालियां और दो अंगूठियां उड़ा ले गए।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

इधर कॉलोनी समिति के अध्यक्ष सोबन सिंह ने बताया कि पूर्व में आपराधिक वारदातों के बाबत मुखानी पुलिस को सूचित किया गया था।

चोरी की तहरीर देने मुखानी थाने पहुंचे अधिवक्ता व उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य गोपाल कृष्ण नेगी को बैरंग लौटा दिया गया।

अधिवक्ता गोपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह थाने गए थे लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने वीआईपी ड्यूटी का हवाला देते हुए तहरीर लेने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने बताया कि वह एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से तहरीर भेजेंगे।


Share from here
See also  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!