हल्द्वानी : अंकिता हत्याकांड में आए फैसले पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान

Share the News

हल्द्वानी। अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर आज कोर्ट से आए फैसले के बाद जगह-जगह से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकित हत्याकांड में तीनों आरोपियों को उम्र कैद और अर्थ दंड लगाए जाने को न्यायिक फैसला बताते हुए कहा है कि अभी ईश्वरीय फैसला बाकी है।

क्योंकि आज तक उसे वीवीआईपी का पता नहीं चल पाया जिसके लिए पूरी साजिश रची गई थी।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार वीआईपी पर आज भी मौन है और आगामी 2027 के चुनाव में कांग्रेस इस प्रमुख मुद्दा बनाएगी और कांग्रेस की सरकार आई तो इस मामले में साक्ष्य मिटाने वाले बुलडोजर चलाने वाले उन सभी पर कार्रवाई होगी और अंकित भंडारी हत्याकांड पर फिर से एसआईटी जांच कराई जाएगी।

 

See also  पहाड़ी संस्कृति और संसाधन बचाने दर्जनों सदस्यों ने ली पहाड़ी आर्मी की सदस्यता
error: Content is protected !!