रानीखेत जिला प्रभारी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल पहुचे रानीखेत, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। भाजपा जिला कार्यालय ताड़ीखेत में कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप भगत की अध्यक्षता मे आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिसमे मुख्य अतिथि रानीखेत जिला प्रभारी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने जिला कार्यालय ताड़ीखेत मे भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी स्थापना दिवस के आगामी होने वाले कार्यक्रमों के लिए एक बैठक ली।
सर्वप्रथम जिला प्रभारी का भाजपा कार्यकर्ताओ ने फुल मालाओ से भव्य स्वागत किया। वही कार्यक्रम में भाजपा जिला रानीखेत के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बता दे कि जिला प्रभारी गोविंद पिलख्वाल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1980 एवं 14 अप्रैल 1891 डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, जिला उपाध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, जिला मंत्री दीप्ति बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह रावत, देवी दत्त शर्मा, हरीश पांडे, अजय पांडे, विक्रम बिष्ट, गुड्डी देवी, प्रेम रावत, महिपाल किरौला, विजय बजेठा, ललित मेहरा, सुरेश फर्त्याल, युगल किशोर आर्य, शेखर डौर्बी, वीरेंद्र कठायत, संजय सत्यवली व दिनेश मनराल उपस्थित रहे।