रानीखेत : सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Share the News

रानीखेत। उत्तराखंड के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने समस्याओं के निवारण हेतु ऊपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। रानीखेत के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से उत्तराखंड के सभी राशन डीलर अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के बारे में आपको अवगत कराते आए हैं मगर बहुत ही खेद का विषय है कि सरकार ने कभी भी राशन डीलरों की सुध नहीं ली अतः हम सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अंततः इस निर्णय में पहुंचे हैं कि हम आगे इस काम को करने में तब तक असमर्थ हैं अब तक सरकार हमारी निम्नलिखित तौन मांगों को पूरा ना कर दे।

1-करोला काल से अब तक लंबित बिलों बिलों का अविलंब भुगतान

2- हम ई पॉश मशीन से तभी काम करेंगे जब हमे सरकार दुकान पर राशन तौलकर तथा पूर्व की भांति छीजन देगी

3- सरकार उचित दर विक्रेताओं को उचित मान देय की व्यवस्था करे

यदि हमारी उपरोक्त माँगे अति शीघ्र नहीं मानी गई तो हम समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक इस्तीशा दै ने पर विवश हो जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।

समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता रानीखेत गोदाम सोनी गोदाम व माजली, गोदाम अध्ध सरखत राजसिंह आदि मौजूदथे।

 समस्त तस्ता गल्ला विक्रेता रानीखेत गोदाम, तौनी गोदाम व जाललो गोदाम दिनांक 01-06-2025 से उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा चुके हैं।

See also  ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी याचिका में दिया यह फैसला....
error: Content is protected !!