रानीखेत : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता जल्द करेगें राशन का वितरण

Share the News

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दीपा पाण्ड़ेय के साथ की बैठक 

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दीपा पाण्ड़ेय के साथ बैठक कर लंबित पड़े हुए बिलों के बारे मे अवगत कराया।

बता दे कि लगभग दो महिनो से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गये हुए है। जिससे ग्रामीण जनता को राशन वितरण नही हो पा रहा था। इसी क्रम मे आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दीपा पाण्ड़ेय के साथ बैठक कर पुराने बिलों को जल्द भुगतान किये जाने की बात रखी।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने बताया कि हमारे रानीखेत राशन गोदाम के जितने भी राशन विक्रेता है। उनके कुछ पुराने बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था।

इस कारण उन्होंने राशन देने से मना कर दिया था और पब्लिक को बहुत दिक्कत आ रही थी। इसी क्रम में उनके अध्यक्ष से वार्ता की गई, और वार्ता का ये समाधान निकला है कि कल तक उनके बिल जनपद पहुंच जायेंगे, और दो तीन दिन के अंदर उनके सारे बिलों का भुगतान भी हो जाएगा।

वही राशन विक्रेता ने आश्वासन दिया गया है कि तब तक वो राशन गोदाम से सामान लेना शुरू करेंगे, और जल्द ही पब्लिक में वितरण भी शुरू कर देंगे ताकि आम जन मानस को किसी प्रकार की समस्या न हो।

अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा जिले मे राशन विक्रेताओं को उनके बिलों का भुगतान हो चुका है, हमारे रानीखेत का भुगतान नहीं हुआ है। आज हमारी मजिस्ट्रेट साहब से बात हुई, और हमारी मैडम से भी बात हुई।

हमें आश्वाशन दिया गया है कि दो या तीन दिन के भीतर हमारा पेमेंट आ जाएगा। जैसे ही हमारा पेमेंट हो जाता है, उसके तुरंत बाद हम सारे भाई लोग राशन बांटेंगे, उससे पहले नहीं। जब तक हमारा भुगतान नहीं होगा, तब तक हम राशन नहीं बांटेंगे।

वही राशन कम मिलने के बारे मे अध्यक्ष ने कहा कि डीलरो को राशन कम मिलता है पर अब हमारी मैडम से बात हो गई है, अब राशन गोदाम से राशन तोल के मिलेगा। वही एसडीएम साहब ने भी कहा है कि आप लोग राशन तोल के उठाइए।

इस अवसर पर सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता उपस्थित रहे।

See also  हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!