रानीखेत पुलिस ने महिला से छेड़छाड़/मारपीट करने वाले अज्ञात अभियुक्त को तलाशकर की वैधानिक कार्यवाही
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 24/07/2025 एक अज्ञात कार चालक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़,मारपीट की गई है।जिस आधार पर कोतवाली रानीखेत में धारा 115(2)/74 बीएनएस के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधितों को शीघ्र अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे ।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरु की गई।
विवेचक उ0नि0 हेमा कार्की द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त कमल सिंह पुत्र श्याम सुन्दर रावत निवासी दुभना,द्योली, रानीखेत के विरुद्ध बीएनएस के तहत नोटिस तामिल कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।
मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
