अब यहां पति की हत्या कर शव नीले ड्रम में छिपाकर फरार हुई पत्नी

Share the News

राजस्थान। अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस से नीले ड्रम में शव बरामद होने का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आदर्श नगर कॉलोनी में रविवार को सुबह नीले ड्रम में एक युवक हंसराम उर्फ सूरज का शव बरामद हुआ था। हंसराम की पत्नी और उसके तीन बच्चे लापता थे।

सोमवार को रामगढ़ में अलावड़ा में एक ईंट भट्टे के मालिक ने पुलिस को सूचित किया कि एक संदिग्ध युवती एक युवक और तीन बच्चों के साथ उससे नौकरी मांगने आए हैं।

इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अलावड़ा में युवती को हिरासत में लिया जो मृतक हंसराम की पत्नी सुनीता थी। युवक उसका मित्र जितेंद्र कुमार था।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी और उसके मित्र को हिरासत में ले लिया है।

हंसराम जिस ईंट भट्टे पर काम करता था, जितेंद्र कुमार उसी भट्टे पर मुनीम था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

See also  AI से चली जाएगी सबकी नौकरी? PM मोदी ने पेर‍िस से दुनिया को समझाया, बताई फायदे की बात
error: Content is protected !!