अल्मोड़ा : जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आपदा प्रबंधन के आईआरएस सिस्टम को किया एक्टिवेट

Share the News

अल्मोड़ा। मौसम की प्रतिकूल दशाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आपदा प्रबंधन के आईआरएस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है।

जिलाधिकारी ने आईआरएस में नामित अधिकारियों को आपदा कंट्रोल रूम में तैनाती के आदेश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि आईआरएस में नामित सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखें तथा किसी भी आपदा संबंधी घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने सड़क संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रांतर्गत मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही उन्हें खोलने की कार्यवाही करें।

सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वें अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें।

See also  रानीखेत : स्व. जयदत्त वैला महाविद्यालय में चलाया गया समान नागरिक संहिता विषयक जागरुकता अभियान
error: Content is protected !!