बिहार में कानून व्यवस्था बदहाल : रोती रही महिला दरोगा, कमांडो हाथ जोड़कर बचाते रहे हथियार, दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे लोग

Share the News

बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब माफिया और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
इस हमले में महिला दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जो हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आए और लाठी-डंडे बरसाते रहे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और जिले में हड़कंप मच गया है। यह घटना पुलिस की सुरक्षा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताती है।

जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे यह घटना हुई। पुलिस को इलाके में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच के लिए गांव का रुख किया।

इसी दौरान ग्रामीण और शराब माफिया के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वीडियो फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण पुलिसकर्मियों को घेरकर पीट रहे थे और हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पूरे जमुई जिले में हलचल मच गई है। लोग इसे देख कर हैरान और परेशान हैं, क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगा रहे हैं और आक्रोशित ग्रामीणों व शराब माफिया के सामने पूरी तरह असहाय दिख रहे हैं। इस घटना ने न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था कितनी कमजोर पड़ गई है।
जमुई जिले में यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल गरही थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने दरोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने पुलिस जवान के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था।

झाझा थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने दो एसआई को घायल किया और हथियार छीनने की कोशिश की। अब बरहट थाना में पुलिस पर हमला होने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने हमले की पुष्टि की है। वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

See also  कांग्रेस नेता की हत्या, हाथ में मेहंदी..गले में चुन्नी और सूटकेस में मिली लाश
error: Content is protected !!