हल्द्वानी : विवेक शर्मा ने कुमाऊनी समाज से लिखित में मांगी माफी

Share the News

हल्द्वानी। कुमाऊंनी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले विवेक शर्मा ने गुरुवार को हल्द्वानी कोतवाली में लिखित माफी मांगी।

यह कार्रवाई पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कुमाऊंनी समाज के लोगों द्वारा कोतवाली का घेराव करने के बाद हुई।

पहाड़ी आर्मी आर्मी ने 1 सितंबर को कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि फेसबुक यूजर विवेक शर्मा ने कुमाऊनी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है जो उनके पूर्वज कत्युरी वंश के वैभवशाली इतिहास और केदारखंड मानसखंड की गौरव गाथा का अपमान किया है।

जिससे संपूर्ण कुमाऊनी समाज आहत हुआ और बहुत गुस्से में था मगर 12 दिन गुजर जाने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस कोतवाली घेराव करने के बाद पुलिस द्वारा विवेक शर्मा को कोतवाली लाए गया और विवेक शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से उसने खेद व्यक्त किया और लिखित में माफीनामा सौंपा है और कहा संपूर्ण समाज से माफी चाहता हूं और आगे से कभी भी इस तरह की गलती नहीं करूंगा।

 नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय ने कहा हमने अपने पूर्वजों से सीखे हुए संस्कारों का आदर करते हुए बड़ा दिल दिखा कर चेतावनी देकर माफ कर दिया मगर भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति हमारे समाज के प्रति इस तरह के की अनर्गल टीका टिप्पणी करेगा तो उसको हम छोड़ेंगे नहीं।

इस दौरान भुवन पांडे, कंचन रौतेला, कविता जीना, बबिता जोशी, गीता बिष्ट, नारायण सिंह बरगली, लोक गायक पुष्कर महार, गोकुल मेहरा आदि मौजूद रहे।

See also  सहमति से संबंध दुष्कर्म नहीं : हाईकोर्ट ने रद की दोषसिद्धि और नौ साल की सजा
error: Content is protected !!