रानीखेत। मजखाली क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आगामी जनवरी सत्र में होने वाले प्रवेश को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मजखाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्या एवं कार्यालय सहायक श्री उमा शंकर नेगी द्वारा ग्राम प्रधानों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक योजनाओं, जनवरी सत्र में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया तथा अध्ययन केंद्रों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने ग्रामों में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा से जुड़ सकें। ग्राम प्रधानों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

