नैनीताल। SM सहगल संस्था एवं HDFC बैंक के साझा प्रयास से चल रही HDFC बैंक परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत विकासखंड बेतालघाट में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विभागों एवं किसानों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करना, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना व कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न नवीन तकनीकों, नए तरीकों साथ ही विभिन्न कृषि समस्याओं उनसे बचाव एवं निवारण पर चर्चा करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड अधिकारी श पंकज जोशी, सहायक कृषि अधिकारी प्रियंका निगल्टिया, उद्यान विभाग से वर्षा थापा, इटांस कंपनी से गौरव चौधरी, परियोजना समन्वयक कृष्णन कुमार एवं समस्त स्टाफ साथ ही परियोजना क्षेत्र के किसान भाई-बहन शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया गया एवं उन तक पहुंच कैसे सम्भव हो इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया साथ ही परियोजना के तहत अब तक कराए गए विभिन्न कार्यों एवं चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।