रानीखेत : ताड़ीखेत विकासखंड में अग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा निर्णय वापस नहीं लिया तो जनांदोलन

Share from here

 सौनी-देवलीखेत व जालीखान में अग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा निर्णय वापस नहीं लिया तो जनांदोलन। 

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के सौनी-देवलीखेत व जालीखान में अग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने रानीखेत पहुंच कर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीण ने कहा कि क्षेत्र पहले से ही पलायन के दंश को झेल रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय हेतु रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं।

नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र की शान्ति भंग होने का अंदेशा है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से मुख्यमंत्री, कुमाऊँ कमिशनर व जिलाधिकारी अल्मोड़ा को एक ज्ञापन दिया।

जिसमे कहा गया है कि इस क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज जैना, राजकीय इंटर कालेज लोधिया, राजकीय इंटर कालेज मण्डलकोट, बिल्लेख, इण्टर काॅलेज, पब्लिक स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान हैं।

नई शराब की दुकान खुलने से यहाँ के छात्रों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा एवं नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा साथ ही क्षेत्र की शांति भी भंग होगी। वही बिनसर महादेव का पौराणिक मन्दिर व पर्यटन हेतु सोनी-बिनसर का संरक्षित वनक्षेत्र भी है।

जहाँ पर साल भर मन्दिर में श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से मन्दिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न होने का अंदेशा है। 

ज्ञापन मे कहा गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पौराणिक मन्दिरों के पुनर्निर्माण योजना में शामिल ग्राम-जालीखान में सत्गुरु धाम के मुख्यमंत्री द्वारा पुनर्निर्माण करने की घोषणा की गई है। जहाँ साल भर श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं।

नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से मन्दिर क्षेत्र का वातावरण खराब होगा। ज्ञापन में शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करते हुए कहा गया है कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सौला द्वितीय ग्राम प्रधान सौनी विक्रम उपाध्याय, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, ग्राम प्रधान हिड़ाम लछि राम, आनंद बलभ उप्रेती, चंदन सिंह मेहरा, भुवन चंद्र गुणवंत, दीपा अधिकारी, दुर्गा राम, पूरन चंद्र पांडेय, तुलसी बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, कलावती बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रेखा अधिकारी, कमला अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, मुन्नी देवी, गोपाल सिंह, पदम सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुशीला देवी, तुलसी देवी, दीपा देवी उपस्थित रहे।


Share from here
See also  हल्द्वानी में वन प्रभाग की छकाता रेंज में हुई मॉक ड्रिल, हुई फायर सीजन की तैयारी
error: Content is protected !!