अल्मोड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में द्वाराहाट से कांग्रेस की आरती किरौला बनी ब्लाक प्रमुख

Share the News

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की आरती किरौला विजयी रही । उन्होंने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ममता भट्ट को 8 मतों से पराजित किया।
कल क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिजनों के तथाकथित अपहरण के बाद से यह चुनाव बेहद सुर्खियों में रहा। जिसने सांस्कृतिक नगरी द्वाराहाट की शांत वादियों में चुनावी रंजिश की आबोहवा घोल दी।
सुबह से ही मतगणना स्थल को पुलिस द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मतगणनास्थल पर कई बार दोनों गुटों में झड़प और पथराव की घटनाएं हुई। जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हो गए।

भीड़ की कई बार पुलिस से भी नोक झोंक हुई। शाम नतीजे आने के बाद नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख आरती किरौला को पुलिस द्वारा सकुशल घर पहुंचाया गया।

See also  पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय मोस्टामानू महोत्सव की शुरुआत
error: Content is protected !!