पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से की मुलाकात

Share from here

पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने दिल्ली में  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से की मुलाकात, अल्मोड़ा के विकास पर की चर्चा

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

दिल्ली। पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से शिष्टाचार मुलाकात कर दिल्ली जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसके साथ ही कर्नाटक ने अल्मोड़ा की जन समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों पर केन्द्रीय राज्यमंत्री से गहन वार्ता कर उनके समाधान की बात कही।

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा बताया गया कि अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाजार को पुनः उसके पुराने स्वरूप में लाते हुए अधिक भव्य बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी वार्ता के साथ ही मानस खंड योजना के तहत पौराणिक मंदिरों,तीर्थ स्थलों के सुधारीकरण एवं भव्यीकरण के लिए सरकार के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उनको लेकर भी चर्चा की गई।

 अल्मोड़ा की अन्य समस्याओं के संबंध में उनका किस तरह समाधान कर जनता को सुविधा प्रदान की जा सके इसको लेकर भी अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के द्वारा पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर बेहतर कार्य किया जा रहा है।

दूरस्थ ग्रामों को किस तरह सड़क सुविधा प्रदान की जाए इस पर भी लगातार केंद्रीय राज्य मंत्री के द्वारा केंद्र सरकार के सम्मुख अनेक सुझाव रखे गए हैं।

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि विकास की शुरुआत ही सड़क से होती है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के द्वारा उत्तराखंड सहित पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

जिससे दूरस्थ ग्राम सभा के आदमी तक यातायात की सुविधा उपलब्धि कराई जा सके। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का जो सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है।

वह बहुत जल्द साकार रूप में सबके सामने होगा। श्री कर्नाटक ने यह भी कहा कि अब जनता का भी पूरे देश में, प्रत्येक प्रदेश एवं हर जिले से समर्थन प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है जिसके फलस्वरुप जो हम विकास की कल्पना करते थे वह कल्पना अब साकार होती नजर आ रही है।


Share from here
See also  निकाय चुनावों के निष्पक्ष आयोजन को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
error: Content is protected !!