बॉयफ्रेंड की मौत की झूठी अफवाह सुनते ही प्रेमिका ने भी छोड़ दी दुनिया, हैरान कर देगी ये प्रेम कहानी

Share the News

दो घरों के बीच चल रही दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा गांव मातम में डूबा 

मेरठ। खरखौदा गांव में दो घरों के बीच चल रही दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि गांव मातम में डूब गया।

गांव के दीपांशु और उसी गांव की 15 साल की लड़की जोया (बदला हुआ नाम) बचपन से ही एक-दूसरे के घर आते-जाते थे।

धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जोया नाबालिग थी लेकिन वह दीपांशु से शादी करने का सपना देखने लगी थी।

पिछले दो साल से दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे लेकिन जैसे ही परिवारों को यह बात पता चली तो परिवार वालों मे दोनों के बीच दीवार खड़ी कर दी गई।

अलग-अलग धर्मों का मामला होने और लड़की के नाबालिग होने के कारण घरवालों ने इस प्रेम कहानी को पूरी तरह नामंजूर कर दिया।

शुक्रवार को जोया की बुआ उसे समझाने के लिए महिला ग्राम प्रधान संयोगिता के घर लेकर पहुंचीं. वो वहां इसलिए पहुंची थी कि किसी तरह लड़की को समझाया जाए कि अभी वह छोटी है और इस रिश्ते पर फिलहाल रोक लगानी चाहिए. प्रधान ने उसे समझाने की कोशिश भी की और फिर रसोई में चाय बनाने चली गईं।

इसी बीच गांव में यह खबर फैल गई कि दीपांशु ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी. यह सुनते ही जोया बुरी तरह घबरा गई. जानकारी अधूरी थी, असली बात ये थी कि दीपांशु ने खुदकुशी करने की कोशिश जरूर की थी लेकिन वह जिंदा था और अस्पताल में इलाज चल रहा था।

इस वायरल खबर के बाद दीपांशु को मरा हुआ समझकर जोया टूट गई. वह उसे देखने जाने की जिद करती रही. बताया गया कि वह वहां गई भी लेकिन बाद में वापस लौट आई. लौटने के कुछ ही मिनट बाद उसने ग्राम प्रधान कार्यालय में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुद अपनी जान ले ली।

गांव वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सिर्फ एक अफवाह ने पंद्रह साल की किशोरी की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म कर दी।

किशोरी की मौत के बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए. जोया के घर वालों का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. जबकि दीपांशु के परिवार का आरोप है कि लड़की के परिवारवाले उनके बेटे और पूरे परिवार को फंसाने की साजिश कर रहे हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरी जांच शुरू कर दी है. मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस सतर्कता के साथ कदम उठा रही है।

See also  पहाड़ी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्चशिक्षा की नई दिशा: मजखाली एवं द्वारसों में छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!