अल्मोड़ा : डिप्लोमा एलापैथिक फार्मासिस्ट ने की ज़ूम मीटिंग,महाधिवेशन की रूप रेखा व रणनीति की तय

Share from here

अल्मोड़ा। डिप्लोमा एलापैथिक फार्मासिस्ट की ज़ूम मीटिंग हुई जिसमे डिप्लोमा फार्मासिस्ट न आने वाले महाधिवेशन की रूप रेखा वो रणनीति की बात रखी ।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट का कहना है कि ईयर 2000 से 2025 तक लगभग 10000 से अधिक फार्मासिस्ट बेरोजगार है और अपनी सरकारी नौकरी की अधिकतम उम्र पार कर रहे है राज्य की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुऐ फार्मासिस्ट का पद आयुष्मान आरोग मंदिर मे स्थापित किया जाय।

राज्य की स्वास्थ्य सेवा को एक मजबूती प्रदान की जाय ज़ूम मीटिंग मे 400 से अधिक लोग गूगल मीट से जुड़े रहे।


Share from here
See also  चमोली : तलोर मे आयोजित दो दिवस fln फ़ॉलो अप की ट्रेनिंग का समापन
error: Content is protected !!