अल्मोड़ा। जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने लिगुड़ता मंगलता सिंचाई पाइप लाइन जगह जगह ध्वस्त होने के संबंध में जिला अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में देवीय आपदा के कारण क्षेत्र में सिंचाई पाइप लाइन जगह जगह टूट गई है, जिस कारण खेती की सिंचाई करना मुश्किल है, क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह योजना लगभग 3, 4 वर्ष पूर्व में बनीं थी, लेकिन पाइप टूट गए है।
जिससे क्षेत्र मै कई एकड़ उपजाऊ खेती बाड़ी योग्य भूमि मैं फसल उगा पाना संभव नहीं है, जिस कारण सैकड़ों कृषकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा जिससे उनके सामने भविष्य में रोजी-रोटी का संकट गहरा सकता है।
इस समस्या से सभी कृषक अत्यधिक चिंतित है, लगभग 2 किलोमीटर श्रेत्र मै फैले इस कृषि योग्य भूमि मै 8 से 10 गांव के सैकड़ों परिवार अपनी आजीविका हेतु कृषि कार्य पर निर्भर रहते है, जिसमें लगभग 600, 700 खेत होंगे, यह एरिया उत्तम किस्म की फसल उत्पादन के लिए जाना जाता है।
इस सम्बन्ध में पूर्व मै कई पत्र दिए जा चुके है , लेकिन अब तक ध्वस्त लाइन को ठीक करना तो दूर संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी नहीं किया गया है जो अधिकारियों के श्रेत्र के कृषकों के प्रति असंवेदनशीलता एवं लापरवाही को दर्शाता है।
फसल बुआई को 2, 3 महीने हो चुके लेकिन खेत पानी के लिए प्यासे है, पेड़ पौधे पानी के अभाव मै सूखने लगे है, और खेतों में बंदर घूम रहे है, सदस्य ने बताया कि विभागों से संपर्क करने पर पता चला लाइन सही करने मै कई महीने लगेंगे, क्षेत्रवासियों ने चिंता जताई है कि जिस क्षेत्र में हजारों कुंतल अनाज पैदा होता है।
सिंचाई के अभाव में बीज के लिए दाना प्राप्त होना भी मुश्किल है, शासन प्रशासन से निराश होकर ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर पहाड़ी में सिंचाई पाइपलाइन को खुद ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन लाइन ठीक तो नहीं हो पाई एक व्यक्ति को चोट आ गई, सदस्य ने आरोप लगाया है शासन प्रशासन मस्त है, क्षेत्रीय जनता गंभीर समस्याओं से त्रस्त है,
शैलजा चम्याल ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि शीघ्र ही इस सिंचाई योजना को ठीक करवाया जाए, जिससे किसान अपने खेती के सिंचाई कार्य को समय पर कर सके।

