रानीखेत । नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सभागार में डस्टबिन वितरण समारोह का उद्घाटन किया ।
जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर जीवन सिंह मेहरा को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में वार्ड एक के सभासद पूजा आर्या ने वार्ड 3 से सभासद बीना नेगी वार्ड चार से सभासद आशीष पांडे वार्ड 6 से सभासद सुंदर सिंह वार्ड 7 से सभासद शंकर दत्त बुधोड़ी व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर क्षेत्र में सभी को सूखे था गीले कूड़े को अलग-अलग रखने हेतु समस्त वार्डों में दैनिक रूप से डस्टबिन वितरित किए जाएंगे जिससे कि सूखे तथा गीले कचरे को अलग-अलग करके निस्तारित किया जा सके.।
नगर की समस्त सम्मानित जनता से अपील है की अपना गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन मै ही रखें।

