अमीन ने मां-बीवी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

Share the News

अमीन ने मां-बीवी व दो बच्चों की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद की जान ली; एटा में भी एक परिवार के चार लोगों का कत्ल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नकुड़ तहसील में अमीन पद पर तैनात कर्मचारी ने अपनी ही मां, पत्नी और दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना सरसावा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक अमीन की पहचान अशोक के रूप में हुई है, जो नकुड़ तहसील में तैनात था। उसने पहले अपनी मां, पत्नी और कक्षा नौवीं व दसवीं में पढ़ने वाले दो बच्चों को गोली मारी और फिर खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इलाका सील, फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। घर के भीतर से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि अशोक की नौकरी उसके पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर लगी थी। फिलहाल आत्महत्या और हत्याकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।

हर कोई इस वारदात से स्तब्ध है कि आखिर एक पिता और बेटा ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा सकता है।

See also  हल्द्वानी :कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, सभी नेता दिखे एकजुट
error: Content is protected !!