रानीखेत महाविद्यालय में वनाग्नि विषय पर जागरुकता मीटिंग का आयोजन

Share the News

रानीखेत। स्व . श्री जयदत्त वैला स्वस्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में वनाग्नि विषय पर जागरुकता मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कि गई।
वनागि के कारण
वनाग्नि के दुष्प्रभाव
Forest fire mobile app – आग कि सूचना तुरंत देने के लिए उपयोगी ऐप कि जानकारी दी गई
जन सहभागिता की जरूरत
इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत श्री तापस मिश्रा के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, बीट अधिकारी नवीन तिवारी, बीट अधिकारी बलवन्त सिंह, बीट अधिकारी भूपाल मेहता सहित
कॉलेज के अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

See also  रानीखेत : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.के.एस.के.) के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत में स्वास्थ्य वार्ता का आयोजित
error: Content is protected !!