हल्द्वानी में बदहाल व्यवस्था : अस्पताल में भटकी गर्भवती, फिर भी नहीं बच सकी जान

Share the News

आठ महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

इलाज के लिए उसे हल्द्वानी के दो अस्पताल ले गए, लेकिन गर्भवती और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

परिजनों का आरोप है कि अस्पतालों में बेहतर उपचार न मिलने से महिला की मौत हुई है।

पुलिस के मुताबिक पंतनगर की पंत विहार कॉलोनी निवासी अवनीस पांडे की 29 वर्षीय पत्नी स्वाति पांडे आठ महीने की गर्भवती थीं। उनके पति लुधियाना पंजाब में नौकरी करते हैं।

स्वाति पंतनगर में मायके में रह रही थीं। परिजनों के मुताबिक गुरुवार शाम को स्वाति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया, जिस कारण उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल लाए।

हालत गंभीर होने पर गर्भवती को यहां से रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पतालों में बेहतर इलाज मिलता तो बेटी की जान बच सकती थी। उसके इलाज में लापरवाही की गई है।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।

See also  अल्मोड़ा : जिलाधिकारी का प्रयास लाया रंग,जनपद अल्मोड़ा के लिए शासन ने स्वीकृत की 7 गौशालाएं
error: Content is protected !!