भीमताल। ओखलकाण्डा विकासखण्ड के पीएमजीए मे व्यापक भष्टाचार होने पर उक्त कार्य के ठेकेदार तथा विभागीय जेई पर भारतीय न्यायसहित 318 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के संदर्भ में हरीश पनेरू ने खनस्यू थाने में तहरीर दी।
भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत ओखलकाण्डा विकासखण्ड की सड़क मार्गो पर आजकल डामरीकरण चल रहा है।
जिसमे मुख्य रूप से पीएमजीएसवाई के तहत मीडार मार्ग और लोक निर्माण विभाग के तहत ल्वाङ डोबा सडक मागों में डामरीकरण में हो रही व्यापक अनियमितता के वीडियो लगातार सोशल मीडिया में चल रहे हैं और पांच सात दिन में पड़े डामर से गड्डे दिखाई दे रहे हैं और हाथ लगाने पर ही डामर उखड़ जा रहा है।
यह बहुत अनैतिक और अपराध है और राज्य की रजत जयन्ती का एक मजाक किया जाना है कि एकतरफ राज्य सरकार रजत जयन्ती मनाने के लिए आलू के दसरी तरफ भीमताल विधानसभा में चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।
जो भारतीय न्याय संहिता के 318 धारा के तहत क्षेत्र की जनता के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ठेकेदार, जेड, एई के खिलाफ धोखाधड़ी. अपराध, बेईमानी, छल, अपराध का केस बनता है और इन सम्बन्धित लोगों के विरुदध प्राथमिकी दर्ज की जानी आवश्यक है।
जनहित में गुणवता पूर्ण डामरीकरण काम हो क्षेत्र की जनता को सुविधा मिले इसके लिए इन जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करायें अन्यथा हम क्षेत्र के लोग उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को रजत जयन्ती के दिन 9 नवम्बर को थाना खनस्यूं में भष्टाचार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे और रजत जयन्ती मलाये जाने का भ्रष्टाचार विरोधी नारों के साथ विरोध करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष खनस्यूं की होगी।
















