नैनीताल : उच्च न्यायालय ने 600 करोड रुपए के राशन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर की सुनवाई

Share from here

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 2 वर्षों में उधम सिंह नगर जिले में हुए 600 करोड़ रुपये का राशन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद मामले को निस्तारित करते हुए राज्य सरकार से राशन घोटाले मामले की जांच कर 4 माह में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

        आपको बता दे कि उधम सिंह नगर निवासी दीपेश कुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है विजिलेंस जांच के दौरान उधम सिंह नगर के राशन विक्रेताओं द्वारा 25 हजार एपीएल राशन कार्डों को बीपीएल कार्ड में कन्वर्ट कर राशन घोटाला उजगार हुआ।

याचिकाकर्ता का कहना है कि उधमसिंह नगर के राशन विक्रेताओं द्वारा वर्ष 2016 से ही लगातार घोटाला किया जा रहा है।

इसलिए इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। और इसमे लिप्त दोषी राशन विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।


Share from here
See also  नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण
error: Content is protected !!